जयपुर, 22 अप्रैल — राजस्थान के खनन क्षेत्र को लेकर आज जयपुर के झालाना स्थित भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्यालय (GSI) में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रमुख सचिव, माइंस, श्री टी. रविकांत की अध्यक्षता में हुई इस ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में खनन अन्वेषण (माइनिंग एक्सप्लोरेशन) और नीलामी (ऑक्शन) से जुड़े विविध मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में भारत सरकार की माइंस तकनीकी निदेशालय, GSI, MECL, IBM, RSMML सहित कई प्रमुख संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में खनिज संसाधनों के बेहतर उपयोग, अन्वेषण की नवीन तकनीकों, पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए रणनीतियाँ तैयार की गईं।
इस बैठक में एमडी भगवती प्रसाद कलाल, डीडीजी जीएसआई अनिन्धो भट्टाचार्य, निदेशक हरीश मिस्त्री, डॉ. सोनी कुरियन, डीएमजी से दीपक तंवर, एडीजी आलोक प्रकाश जैन, गोपाल राम, एसजी सुनील वर्मा, सीपी दाधीच, सुशील हुड्डा, राजकुमार सहित कई अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक का उद्देश्य खनन क्षेत्र में समन्वित प्रयासों को बढ़ावा देना, राज्य की खनिज संपदा का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना तथा नई नीतियों के निर्माण में सामूहिक सुझावों को शामिल करना रहा। बैठक को राजस्थान की खनन रणनीति के लिहाज से एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।