जयपुर: दुबई से जयपुर आ रही एक फ्लाइट में शराब पीने से मना करने पर एक युवक ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि शराब के नशे में उसने एयर होस्टेस से बदसलूकी और छेड़छाड़ भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक पहले से ही नशे की हालत में था और फ्लाइट के दौरान शराब पीने की जिद कर रहा था। जब एयर होस्टेस ने उसे रोका, तो उसने अभद्रता शुरू कर दी और मना करने के बावजूद शराब पीता रहा। इस दौरान उसने एयर होस्टेस के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। फ्लाइट के जयपुर पहुंचते ही क्रू मेंबर्स ने तुरंत सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को बुलाया, जिन्होंने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे हवाई अड्डा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस को दी गई जानकारी में एयर होस्टेस और विमान कंपनी, दोनों ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना अधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि मामला शुक्रवार देर रात करीब 2:40 बजे का है, जब फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी। अधिकारी ने बताया कि युवक के खिलाफ एयर होस्टेस से छेड़छाड़, सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने और निर्देशों का उल्लंघन करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवक से पूछताछ की जा रही है।