जयपुर के प्रतिष्ठित राजमंदिर सिनेमा हॉल में ‘जुरासिक वर्ल्ड’ फिल्म का भारत में पहला प्रीमियर आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके को भव्य बनाने के लिए थिएटर को डायनासोर की थीम पर सजाया जाएगा, जिससे दर्शकों को फिल्म से पहले ही एक रोमांचकारी अनुभव मिल सके। इस इवेंट में देशभर से करीब 1,000 सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और डिजिटल क्रिएटर शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम न केवल एक फिल्म प्रीमियर है, बल्कि एक इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस भी होगा, जिसमें विजुअल इफेक्ट्स, लाइव एक्टिविटी और डायनासोर मॉडल्स का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
‘जुरासिक वर्ल्ड’ फ्रेंचाइज़ी की यह नई फिल्म दुनियाभर में पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है और भारत में इसकी शुरुआत जयपुर जैसे ऐतिहासिक शहर से होना, एक खास अनुभव होगा। इस आयोजन का उद्देश्य फिल्म प्रमोशन के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से इसकी पहुंच को और व्यापक बनाना है। सोशल मीडिया पर लाइव अपडेट, रील्स, और व्लॉग्स के माध्यम से यह प्रीमियर देशभर के दर्शकों तक पहुंचेगा। राजमंदिर में हो रहे इस अनोखे आयोजन को लेकर फिल्म प्रेमियों और क्रिएटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।