उदयपुर के तीज चौक इलाके में बीती रात हुई हिंसक घटना के विरोध में आज सुबह व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया। घटना शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र की है, जहां सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच सब्जी खरीदने के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात हथियारों से लैस युवकों ने एक सब्जी विक्रेता पर हमला कर दिया।
हमले में सतवीर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद हमलावरों ने सब्जी के ठेलों में आग लगा दी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा।
घटना के बाद से ही क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुबह होते ही तीज चौक के व्यापारियों ने विरोध में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, इलाके में स्थायी रूप से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग भी की गई है। हालांकि, फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियातन प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।