WhatsApp एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है जो Sextortion जैसे खतरे से बचने में मदद करेगा। आपको बता दें कि sextortion साइबर ठगी का एक प्रकार है जिसमें लोग अपनी कमाई के साथ-साथ जाने भी गंवा चुके हैं। Sextortion और ब्लैकमेल से बचने के लिए WhatsApp नया फीचर लेकर आया है जिससे यूजर्स को नए कंट्रोल मिलेंगे।
क्या है ये नए फीचर्स
WhatsApp के नए फीचर्स के तहत इसके यूजर्स को नए कंट्रोल मिलेंगे। ऑडियो कॉल के दौरान म्यूट का नया बटन मिलेगा, तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो कॉल का इस्तेमाल करने वालों को कॉल शुरू होने से पहले कैमरा ऑफ करने का विकल्प भी मिलेगा।
Sextortion क्या है
Sextortion एक तरह का साइबर क्राइम है और इसे साइबर क्रिमिनल लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल करते हैं। साइबर स्कैम के तहत होने वाले मामले में जब वीडियो कॉल रिसीव करने पर सामने कोई बिना कपड़े के नजर आता है, जिसे वो रिकॉर्ड कर लेता है। इसके बाद विक्टिम को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जाता है। ना मानने पर डराने-धमकाने और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी जाती है, जिसकी वजह से लोग अपनी जान के साथ-साथ मेहनत की कमाई भी गंवा चुके हैं।