गुरूवार को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुआ।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्या कहा
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संबोधित करते हुए तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के प्रमोशन और तबादले पर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशोंनुसार ट्रांसफर खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कई मांगें हैं, जिनका समाधान किया जाएगा। थर्ड ग्रेड के प्रमोशन जल्द किए जाएंगे। वहीं, लंबे समय से एक ही जगह पर काम कर रहे अधिकारियों के स्थानांतरण भी जल्द किए जाएंगे।हालांकि इससे पहले शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कई सालों से थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं हुए हैं। इसका एक कारण ये भी है कि थर्ड ग्रेड के शिक्षक जिस जिले में लगते हैं, उस जिले के बाहर उनका ट्रांसफर नहीं होता है।
तीनों सत्र में बैठक संपन्न
संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया की बैठक में तीन सत्र आयोजित हुए प्रथम सत्र में संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की चर्चा एवं समीक्षा तथा आगामी सत्र के लिए निर्धारित पंचांग की जानकारी दी गई।द्वितीय सत्र में हमारे पालक अधिकारी माननीय निंबाराम जी ,क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पाथेय प्राप्त हुआ एवं तृतीय सत्र में माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी का उद्बोधन हुआ।
शिक्षक संघ की मांगे क्या हैं
शिक्षा मंत्री के समक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने सभी संवर्गों की डीपीसी करने, प्रवेशिका को वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल में परिवर्तित करने, तीन गुरुकुलों की स्थापना की घोषणा करने, कोटा में सैनिक स्कूल बनाने, संस्कृत शिक्षा में डीईओ पद स्वीकृत करने के लिए शिक्षा मंत्री का आभार जाताया। इसके साथ ही प्रताड़ित शिक्षकों को पुनः लाने, तृतीय वेतन श्रंखला के स्थानांतरण एवं पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने एवं वरिष्ठ व्याख्याता पद पर पुनर्विचार करने या उन्हें एल 15 दिए जाने की मांग भी की।