फ्रेण्डस क्लब नावां सिटी जिला डीडवाना-कुचामन के अध्यक्ष मनोज गंगवाल ने भी केन्द्रिय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव को जोधपुर डिविजन में रेलवे को सर्वाधिक आय देने वाले महत्वपूर्ण नावां सिटी रेलवे स्टेशन के विकास एवं विस्तार के साथ अमृत भारत योजना में शामिल करने व बाड़मेर/बीकानेर गोवाहटी एक्सप्रेस, मण्डोर एक्सप्रेस, बाड़मेर/मधूरा/दिल्ली इंटरसिटी, बीकानेर पूरी ओर बाड़मेर-जम्मूतवी (कोरोना समय से बंद) के ठहराव बाबत पत्र लिखा है।
मालभाड़े, जोधपुर डिविजन में देता है 100 करोड़ का मुनाफा
नावां सिटी रेलवे स्टेशन सम्पूर्ण जोधपुर डिविजन में रेलवे को सालाना मालभाड़े व यात्रीभार से 100 करोड़ से भी अधिक का राजस्व (आय) प्रदान करता है। रेलवे विभाग द्वारा नावां सिटी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में प्रस्तावित किया गया है लेकिन अभी तक इस योजना में शामिल नहीं कर कार्य प्रारम्भ नहीं किया है।
नावां सिटी के परिप्रेक्ष्य से मांगे क्यों जरूरी
नावां सिटी एक विधानसभा क्षेत्र होने के साथ, उपखण्ड मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, नगर पालिका कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, रिको औद्योगिक क्षेत्र, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय पशुविज्ञान महाविद्यालय, राजकीय कृषि कॉलेज, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के साथ उत्तर भारत की सबसे बड़ी नमक मंडी व एशिया में एमरी पत्थर के जनक के रूप में अपनी अलग ही पहचान रखता है।
इन ट्रेनों को ठहराव देना क्यों आवश्यक
वर्तमान में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर एशिया का प्रथम स्पीड रेल ट्रायल ट्रैक का निर्माण भी नावां सिटी में तीव्र गति से चल रहा है जिनकी सुविधार्थ भी नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के साथ-साथ प्रमुख ट्रेनों को ठहराव देना आवश्यक है।
गाड़ी संख्या
1. 22995/22996
2. 14661/14662
3. 15631/32/33/34
4. 20471/20472
5. 20487/20488, 89, 90
22996 मंडोर एक्स. जो कि जोधपुर से गोटन 83 किमी की दूरी 58 मिनट में, वहीं कुचामन से जयपुर 105 किमी के लगभग 2 घंटे ले रही है, इसका नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव देने से रेलवे की समय सारिणी में कोई बदलाव भी नहीं होगा और हजारों लोग इससे लाभान्वित होंगे और वर्षों की मांग भी पूर्ण होगी।
मजदूरों, व्यापारियों व आमजन के हितार्थ जनभावना को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही मांग को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता है। नावां सिटी स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव देकर राहत प्रदान करना अति आवश्यक है।