बरान, राजस्थान – जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने अपने हाड़ौती दौरे के दौरान मंगलवार को छीपाबड़ौद क्षेत्र स्थित परवन टनल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। यह टनल राजस्थान की सबसे बड़ी जल सुरंगों में गिनी जाती है, जिसकी लंबाई 8.7 किलोमीटर है।

मंत्री सुरेश रावत ने टनल निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए टनल निर्माण कंपनी के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री और मौजूद जनप्रतिनिधियों के समक्ष कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने की शिकायतें रखीं। ग्रामीणों का कहना था कि कंपनी लंबे समय से मजदूरी और अन्य देनदारियों का भुगतान नहीं कर रही है। इस पर मंत्री रावत ने नाराजगी जताई और कंपनी अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कंपनी ने भी शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया।

इस मौके पर झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने परियोजना को हाड़ौती के लिए “जल जीवन की धारा” बताया और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

परवन प्रोजेक्ट का यह टनल निर्माण कार्य हाड़ौती क्षेत्र की सिंचाई और पेयजल समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version