बायो सा मंदिर दर्शन के मनाही के पश्चात गुर्जरों के वास जालोर में 600 से अधिक महिलाओं के साथ आमरण अनशन पर अन्नजल त्यागकर बैठे अभयदास महाराज को सुमेरपुर के विधायक जोराराम कुमावत ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस दौरान उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए अभयदास महाराज ने कहा कि मौजूदा समय में जहां मैं ठहरा हूं उस आश्रय से मेरा सामान बाहर फिकवाया गया है,हिंदु हितों की रक्षा की बात की इसलिए मेरे साथ जालोर की भूमि पर ऐसा अत्याचार हुआ है। बायो सा मंदिर दर्शन के बाद मैं अपने तख्तगढ़ चला जाऊंगा, जालोर फिर कभी कथा नही करने आऊंगा।मौके पर मौजूद जालोर के कलेक्टर प्रदीप गवांडे और पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव ने कहा कि भगदड़ ना मचे इसलिए बारी बारी से सभी को बस में ले जाकर बायो सा मंदिर का दर्शन कराया जाएगा।अभयदास महाराज के जूस पीने के पश्चात अन्य आमरण अनशन कर्ताओं ने भी अपना अनशन तोड़ा। इस दौरान उत्साहित भीड़ लगातार अभयदास तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, अभयदास महाराज आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगा रही थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version