केंद्र सरकार द्वारा 25 जून 2025 ‘आपातकाल’ लागू होने की 50वीं वर्षगांठ को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है । यह अवसर केवल स्मरण करने के लिए नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक नैतिकता के प्रति गहन चिंतन और नई प्रतिबद्धता के लिए है। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार 25 जून, 2025 से शुरू होकर 25 जून, 2026 तक एक साल का स्मरणोत्सव मना रहा है । साल भर चलने वाले कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण मशाल/ई-मशाल यात्रा होगी, जिसमें 25 जून, 2025 को दिल्ली से ‘लोकतंत्र की भावना’ का प्रतिनिधित्व करने वाली छह मशालें/ई-मशालें रवाना की जाएंगी।
जिला युवा अधिकारी अजमेर श्री जयेश मीना ने बताया कि 25 जून को थ्यागराज स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय समारोह में पूरे देश से चुने गए 6 मेरा युवा भारत (माय भारत) स्वयंसेवकों में माय भारत अजमेर(राज) के स्वयंसेवक श्री जगदीश यादव का चयन हुआ है। माय भारत अजमेर द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जगदीश यादव का विशिष्ट योगदान रहा है अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम तारागढ़ अजमेर किसान उत्पादक संगठन के साथ, कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम, एवं महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर का पब्लिक रिलेशन्स जैसी गतिविधि आदि। मशाल जुलूस 21 मार्च, 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समाप्त होगा और इसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। जगदीश यादव को माय भारत अजमेर एवं महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर संस्थापक श्री मयंक सिंह नेगी एवं सदस्य लोकेंद्र, केशव, हितेश ने आज शुभकामनाओं सहित विदाई दी ।
1 Comment
Learning blackjack basics changed how I approach design-structure and strategy matter! Tools like Lovart AI help bridge that mindset into visual creativity.