जालौर, रानीवाड़ा उपखंड: जालौर जिले के रानीवाड़ा उपखंड अंतर्गत बड़गांव से रोड़ा तक की 6 किलोमीटर सड़क पिछले आठ वर्षों से पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। इस सड़क की दुर्दशा से न केवल आमजन को, बल्कि स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़गांव एक प्रमुख कस्बा है, जो करीब 50 गांवों के बीच एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है। यहां के बाजार और शैक्षणिक संस्थान क्षेत्र के हजारों लोगों की जीवनरेखा हैं। प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी और आमजन इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और स्कूली बच्चे तक घायल हो चुके हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मुद्दे को कई बार समाचार माध्यमों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया, परंतु अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों का आरोप है कि वे पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों से उम्मीद खो चुके हैं, क्योंकि किसी ने भी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया। अब बारिश का मौसम करीब है, जिससे हालात और भी भयावह होने की संभावना है। सड़क पर जगह-जगह पानी भरने की आशंका है, जिससे स्कूली बच्चों और यात्रियों की परेशानी चार गुना बढ़ जाएगी।
ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक रतन देवासी और पूर्व विधायक नरेन्द्र देवासी से अपील की है कि वे एक बार इस मार्ग का निरीक्षण करें और जनता की इस मूलभूत आवश्यकता पर गंभीरता से ध्यान दें। स्थानीय जनता और विद्यार्थियों की ओर से राजस्थान सरकार से अपील की जाती है कि बड़गांव से रोड़ा तक की इस सड़क का निर्माण शीघ्र करवाया जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके और बच्चों को सुगम शिक्षा की राह मिल सके।