जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त जयपुर निवासी स्व. श्री नीरज उधवानी जी के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “दुख की इस घड़ी में पूरा देश आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस अपार पीड़ा को सहने की शक्ति दे”।
उन्होंने कहा कि नीरज उधवानी का बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा। उनकी शहादत हमें हमेशा देशभक्ति और सेवा के उच्चतम आदर्शों की याद दिलाती रहेगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय नेता, समाजसेवी और बड़ी संख्या में नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नीरज उधवानी के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।