तेलंगाना के बसरा जिले में रविवार को गोदावरी नदी में स्नान के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में राजस्थान के पाली और नागौर जिलों के पांच युवकों की मौत हो गई। मृतकों में पाली जिले के ढाबर गांव निवासी तीन सगे भाई भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब राजस्थान से तीन परिवार हैदराबाद से बसरा स्थित गोदावरी नदी के तट पर पवित्र स्नान के लिए पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, गोदावरी नदी में तेज बहाव के कारण पांचों युवक नदी की गहराई में बह गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान ढाबर निवासी पेमाराम राठौड़ के तीन पुत्र भरत (16), मदन (18) और राकेश (20), उनके भांजे विनोद (18) पुत्र हीरालाल और नागौर जिले के ऋतिक कच्छावा (18) पुत्र चंपालाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पेमाराम राठौड़ पिछले 15 वर्षों से हैदराबाद के दिलसुखनगर में परिवार सहित रहते हैं और वहां होलसेल किराना व्यवसाय करते हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने सभी शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शवों को एंबुलेंस के जरिए पैतृक गांव रवाना किया गया।
गांव में पसरा मातम
ढाबर गांव में एक ही परिवार के तीन बेटों की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। गांववाले गहरे सदमे में हैं। सरपंच प्रतिनिधि प्रभु दयाल सुथार ने बताया कि भरत हाल ही में तेलंगाना की 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहा था और उसे राज्यस्तरीय सम्मान भी मिला था।
नावों पर प्रतिबंध की मांग
स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस हादसे के बाद प्रशासन से गोदावरी तट पर सुरक्षात्मक उपायों और नावों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वेदिक परंपराओं के अनुसार, स्नान और पूजन स्थल पर उचित सुरक्षा प्रबंध न होने की भी आलोचना की गई है।
सांसद ने जताया शोक
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा: “तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से नागौर संसदीय क्षेत्र के युवक ऋतिक कच्छावा समेत पाली जिले के चार युवकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और परिजनों को संबल प्रदान करें।”