एक युवक रील्स बनाने के लिए अपने स्कार्पियो में अपने दो-तीन दोस्तों को लाता है और पिपराली चौराहे के पास खड़े एक लडके को जबरजस्ती अपने स्कार्पियो में बैठाता है जिसे आसपास के लोग भी देखकर हतप्रभ हो जाते है।यह पूरा मामला सीकर के दादिया थाना क्षेत्र का है। इसलिए मामले को संज्ञान में लेते हूवे पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है साथ ही उसकी स्कार्पियो गाड़ी भी एमभी एक्ट में जब्त कर लिया है।
रील्स बनाने का नशा इस कदर सवार
रील्स बनाने के पॉपुलर होने का नशा कुछ युवाओं पर इसलिए कदर सवार हो गया की एक युवक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर आपस में ही किडनैप करके वीडियो बनाने की योजना किये और अपने स्कार्पियो गाड़ी से पिपराली चौराहे के पास सड़क के समीप खडे एक युवक को जबरजस्ती अपने गाड़ी से लेकर जाते है,उस दौरान यह घटना बिलकुल वास्तविक नजर आता है जिससे आसपास के लोगों में दरकार माहौल हो जाता है।
सोसल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिखने वाले गाड़ी के नम्बर से अभियुक्त का लगा पता
सोशल मीडिया पर यह वीडियो प्रसारित होने के बाद एस पी ऑफिस को यह वीडियो मिला। वीडियो में दिखने वाले गाड़ी के नम्बर के जरिये उस गाड़ी के मालिक का पता चला।यह गाड़ी कुंडली गांव के प्रताप की hai तथा उसका बेटा राहुल गाड़ी को चला रहा था।पुलिस ने पूछताछ के लिए राहुल को थाने बुलाया तो राहुल उस गाड़ी को लेकर थाने पंहुचा और पूछताछ करने पर राहुल ने बताया की वीडियो अपने दोस्तों के साथ मिलकर हसीं मजाक के लिए बनाया है। पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया तो राहुल गुस्सा हो गया और कहने लगा की यह गाड़ी मेरी है मुझे जैसा मन वैसा रील्स बनाऊंगा आप मुझे रोकने वाले कौन होते है। ऐसे में थाना धिकारी अशोक कुमार और कुछ पुलिस कर्मियों ने राहुल को समझाने का प्रयास किये लेकिन ओ नहीं माना।
पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा गाड़ी को जब्त किया
इसके बाद राहुल कहने लगा की यहां से निकलने के बाद हम इसी तरह के और रील बनाएंगे। शान्ति व्यवस्था को बिगड़ते देख पुलिस ने अभियुक्त राहुल(19)पुत्र प्रताप निवासी कुंडौली को गिरफ्तार कर लिया तथा गाड़ी को भी एम वी एक्ट के तहत जब्त कर लिया। थाना धिकारी झझरिया ने बताया की वीडियो में दिख रहे और भी युवाओं से पूछताछ की जाएगी जिससे इस तरह की वीडियो बनाकर समाज में भय न फैलाये।