राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पीसांगन कस्बे में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। मांगलियावास रोड स्थित कृष्णा केशव कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने स्थानीय पुलिस थाने का भ्रमण कर पुलिस की कार्यशैली को नजदीक से जाना।
थानाधिकारी प्रहलाद सहाय की अगुवाई में छात्राओं को पुलिस थाने के विभिन्न विभागों की जानकारी दी गई, जिसमें स्वागत कक्ष, ड्यूटी ऑफिसर कक्ष, हेड मोहर्रिर कार्यालय, शस्त्रागार (कोत) और अन्य दैनिक कार्यों से जुड़ी प्रक्रियाएं शामिल थीं। छात्राओं को बताया गया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” बनाए रखना है।
इस अवसर पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक पुलिस से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका विस्तार से उत्तर दिया गया। थानाधिकारी ने साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के संदर्भ में भी छात्राओं को जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के साथ साइबर क्राइम की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं, ऐसे में सतर्क रहना आवश्यक है। साथ ही, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, और अन्य महिला अपराधों से कैसे निपटा जाए इस पर भी उपयोगी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और उन्हें जागरूक नागरिक बनाना था। इस पहल से न केवल छात्राओं का आत्मबल बढ़ा, बल्कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी भी स्थापित हुई।