आहोर (जालोर): आहोर उपखंड के ओडवाड़ा गांव में पशु चिकित्सालय की घोषणा किए जाने के बावजूद अब तक भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीणों में निराशा है और पशुपालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पशु चिकित्सालय स्वीकृत हो चुका है, लेकिन भवन नहीं बनने के कारण न डॉक्टर की तैनाती हो पा रही है और न ही इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस कारण ग्रामीणों को अपने पशुओं के इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
गांव के निवासी मोहनराम चौधरी ने बताया, “पशुपालकों के लिए यह सुविधा बेहद ज़रूरी है। अगर समय पर इलाज न मिले तो मवेशियों की जान भी जा सकती है। सरकार ने घोषणा तो की, लेकिन अमल अब तक नहीं हुआ।” ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए ताकि पशुपालकों और उनके मवेशियों को राहत मिल सके।