सिरोही: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती रीता कुमारी ने आज शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में मेहंदी, ब्यूटीशियन, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, सिलाई, डांस, संगीत और कंप्यूटर सहित विविध गतिविधियाँ शामिल हैं। कुल मिलाकर १५० से अधिक छात्र–छात्राओं ने शिविर में नामांकन कराया है।
प्राचार्य श्रीमती कुमारी ने बताया कि “बच्चों में अपनी रुचि के अनुसार हुनर विकसित करने का यह उत्तम अवसर है। इससे स्कूली पाठ्यक्रम के अलावा उनकी कलात्मक क्षमताएँ भी निखरेंगी।” शिविर के मुख्य प्रशिक्षक, सुश्री सुनैना शर्मा (आर्ट एंड क्राफ्ट) एवं श्री राजेश मेहरा (कंप्यूटर) ने कहा कि प्रत्येक सत्र में बच्चे नए–नए प्रयोग कर रहे हैं और उनमें जोश देखने लायक है। मेहंदी कोर्स में प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन सीखे, वहीं सिलाई कक्ष में बच्चों ने अपने छोटे प्रोजेक्ट तैयार किए।
डांस एवं संगीत कक्षाओं में भी उत्साह लगभग चरम पर है। बालिकाओं ने समूह नृत्य कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है और संगीत कक्षाओं में छात्र–छात्राएं हारमोनियम एवं ढोलक वादन सीख रहे हैं। शिविर का समापन पांच जुलाई को किया जाएगा, जब प्रतिभागी अपनी तैयारियों का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य अतिथि बच्चों को पुरस्कार भी वितरित करेंगे। इस तरह का शिविर न केवल बच्चों के हुनर को प्रोत्साहित करता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी करता है।