जालौर जिले के माण्डोली नगर में राजस्थान के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने माँ ब्राह्मणी माताजी एवं महादेव श्री काशी विश्वनाथ जी मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में पवित्र दर्शन के पश्चात एक जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें पायलट ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को संबोधित किया।
अपने उद्बोधन में सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान इसकी लोक परंपराओं, मंदिरों और सामाजिक समरसता में रची-बसी है। उन्होंने धार्मिक स्थलों के संरक्षण और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि ऐसे पावन स्थलों पर आकर आत्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है।
सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहे। लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और अपने क्षेत्रीय मुद्दों को भी नेता के समक्ष रखा। सचिन पायलट ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर समिति की ओर से सचिन पायलट को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तनप्रसाद वितरण का भी आयोजन हुआ। माण्डोली की इस यात्रा ने न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को बल दिया, बल्कि लोगों में नेतृत्व के प्रति भरोसा और संवाद की भावना को भी मजबूत किया।