अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 स्थित श्रीजी विहार और साईं विहार कॉलोनी में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शुभारंभ अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में वर्षों से जर्जर सड़कों की समस्या बनी हुई थी, जिससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि बारिश के दिनों में जलभराव जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।
स्थानीय विधायक ने कहा, “अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कोने में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। क्षेत्र के आमजन की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह सड़क निर्माण भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासन का आभार जताया।