जयपुर: राजस्थान में पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की ओर से शहीद स्मारक पर चल रहा धरना गुरुवार को छठे दिन भी जारी रहा। पार्टी प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर तीखा हमला बोला और चेतावनी दी कि यदि एसआई भर्ती रद्द नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के एक वरिष्ठ राज्यमंत्री इस परीक्षा को रद्द नहीं होने देना चाहते, जिसके चलते सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। उन्होंने कहा, “यह केवल एक भर्ती की बात नहीं है, बल्कि लाखों मेहनती युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह धरना केवल एसआई भर्ती के खिलाफ नहीं है, बल्कि प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और निष्पक्षता की कमी के खिलाफ एक जनआंदोलन का रूप ले रहा है। बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पुनर्गठन की मांग को भी दोहराया और कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली पर जनता का भरोसा नहीं रहा।
RLP प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी धरना स्थल पर जुटकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की मांग दोहराई। अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार इस बढ़ते विरोध प्रदर्शन पर क्या रुख अपनाती है।