श्रीगंगानगर गाड़ी संख्या 05635/36–गोहाटी ट्रेन को लेकर यात्रियों की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। ट्रेन में न तो जनरल कोच है, न ही AC या स्लीपर कोच की सुविधा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मांग पत्र भेजा गया है, जिसमें ट्रेन में जनरल व स्लीपर कोच जोड़ने की आवश्यकता बताई गई है। इसके साथ ही यह मांग भी की गई है कि इस ट्रेन को अलवर, मथुरा, आगराकैंट, कानपुर सेंट्रल होते हुए संचालित किया जाए, ताकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
ZRCC सदस्य भीम शर्मा ने पूर्व में भी इस मुद्दे को रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। ट्रेन में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वर्तमान में इसका संचालन नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे द्वारा किया जा रहा है, जिससे गाड़ी को यात्रियों का जबरदस्त भार मिल रहा है। इस रूट पर चलने वाली यह एकमात्र लंबी दूरी की ट्रेन है, जिससे यात्रियों की सुविधा, खासकर सीमावर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों की, गंभीरता से ली जानी चाहिए।