जालौर: तेलंगाना और दक्षिण भारत में रहने वाले राजस्थान के प्रवासी नागरिकों के लिए बड़ी राहत की उम्मीद जागी है। हाल ही में रेलवे द्वारा शुरू की गई चेन्नई सेंट्रल – भगत की कोठी नई रेलसेवा (20625/26) को लेकर एक अहम मांग सामने आई है। यात्रियों और जनप्रतिनिधियों का आग्रह है कि इस रेलगाड़ी को विजयवाड़ा से वाया हैदराबाद (गुंटूर, नलगोंडा, सिकंदराबाद) होते हुए संचालित किया जाए।
हजारों प्रवासी, विशेषकर जालौर और आसपास के जिलों से संबंध रखने वाले लोग हैदराबाद और तेलंगाना क्षेत्र में नौकरी, व्यापार और अन्य कारणों से बसे हुए हैं। उन्हें अब तक सीधी रेल सेवा के अभाव में लंबी और जटिल यात्रा करनी पड़ती है। यदि यह नई ट्रेन सेवा हैदराबाद होकर चलाई जाती है, तो इन यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
रेल मंत्रालय को भेजे गए ज्ञापन में यह मांग की गई है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड तत्काल निर्णय ले। यह कदम न केवल प्रवासी यात्रियों के लिए लाभदायक होगा, बल्कि दक्षिण भारत से राजस्थान की ओर रेल संपर्क को भी मजबूत करेगा।
इस संदर्भ में मांग का समर्थन करते हुए जालौर-सिरोही सांसद श्री लूंबाराम जी, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और SCR के मंडल रेल प्रबंधक को प्रतिलिपि भेजी गई है। यात्रियों को उम्मीद है कि यह मांग जल्द ही साकार होगी और नई ट्रेन सेवा उनके लिए एक बड़ी सौगात बनकर उभरेगी।