जयपुर: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) की कक्षा 10वीं और 12वीं के मार्च- मई 2025 सत्र के परीक्षा परिणाम आज, 19 जून को सुबह 11:30 बजे घोषित किए जा चुके है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर स्थित शिक्षा संकुल परिसर से परिणामों की औपचारिक घोषणा करेंगे। छात्र अपना रिजल्ट RSOS की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना नामांकन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। अब छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा।
पिछले वर्ष का परिणाम
पिछले वर्ष राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं परीक्षा में कुल 80.33% छात्र पास हुए थे, जबकि 12वीं परीक्षा में 63.09% छात्रों को सफलता मिली थी। 10वीं कक्षा में डिंपल कुमावत ने 87.04% अंक प्राप्त कर टॉप किया था, जबकि 12वीं में प्रियंक पवन ने 86.60% अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। RSOS के अनुसार, परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। जो छात्र इससे कम अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें आगामी अवसरों में फिर से परीक्षा देनी होगी।
विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं
परिणाम जारी होने से पहले ही राज्यभर के विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर सभी परीक्षार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी जा रही हैं।