केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को अल्पकालीन दौरे पर जोधपुर पहुंचे और सिटी रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को वर्ल्ड क्लास स्तर का बताते हुए कहा कि जोधपुर स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों की सहूलियत और स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर दोनों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
रेल मंत्री ने बताया कि स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसमें एलिवेटेड रोड, एयर कॉनकोर्स, रूफ प्लाजा, और फुल पार्किंग स्पेस शामिल हैं। यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए स्टेशन पर स्थानीय व्यंजनों जैसे मिर्चीबड़ा और गुलाब जामुन का स्वाद ले सकेंगे। सफाई व्यवस्था को लेकर मंत्री ने कहा कि अब ट्रेनों की सफाई एयरक्राफ्ट की तर्ज पर की जाएगी। “क्लीन ट्रेन स्टेशन” योजना के तहत 400 नए स्टेशन शामिल किए गए हैं, जहां ट्रेनों की गहन सफाई होगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यात्रियों से फीडबैक भी लिया। जैसलमेर के यात्री नरपत राम की शिकायत पर कि लिफ्ट कई दिनों से बंद है और बुजुर्ग यात्रियों को दिक्कत हो रही है, मंत्री ने तुरंत डीआरएम को निर्देश देकर लिफ्ट चालू करवाई।
इस अवसर पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा सहित अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने स्टेशन के दोनों छोर पर सेकंड एंट्री और कार्गो टर्मिनल की योजनाओं की भी समीक्षा की। रेल मंत्री ने यह भी कहा कि 2014 के बाद रेलवे में बड़े स्तर पर परिवर्तन हुए हैं, जिनमें वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें शामिल हैं। आने वाले समय में बुलेट ट्रेन भी देश में शुरू की जाएगी।