जयपुर: राजस्थान में पिछले 48 घंटों से जारी प्री-मानसून की बारिश ने भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश के चलते जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी समस्याएं भी सामने आई हैं।
बीते दिनों प्रदेश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही थी, जहां श्रीगंगानगर का तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं रविवार से शुरू हुई बारिश ने तापमान को 40 डिग्री से नीचे ला दिया है। सोमवार को राज्य के किसी भी जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में सर्वाधिक 20 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सीकर, फतेहपुर और डूंगरपुर में भी अच्छी बारिश हुई।
26 जिलों में अलर्ट, 9 जिलों में येलो चेतावनी
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 26 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अजमेर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, पाली, गंगानगर, चूरू और बाड़मेर प्रमुख हैं। इसके अलावा जयपुर मौसम केंद्र ने अलवर, दौसा, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर और जालौर सहित 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
बारिश से राहत, लेकिन परेशानियां भी
राजसमंद के आमेट में सर्वाधिक 96 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि कोटा में 46 मिमी, जोधपुर में 14.2 मिमी, जयपुर में 10.8 मिमी और अलवर में 9.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। भीलवाड़ा जिले के कई गांवों में मूसलाधार बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। रूपारेल नदी उफान पर है और पारसोली के पास पुल पर तीन फीट से अधिक पानी बहने से भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। जयपुर में भी सोमवार को मौसम ने करवट ली। दिनभर उमस के बाद शाम होते ही टोंक रोड, जेएलएन मार्ग और सीकर मे अच्छी बारिश हुई, जिससे तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
तापमान में गिरावट दर्ज
प्रदेश के प्रमुख जिलों में सोमवार को अधिकतम तापमान देखा गया चूरू 39.4°C, बीकानेर 36.6°C, बाड़मेर 39.2°C, अजमेर 36.6°C, श्रीगंगानगर 35.0°C और साथ ही माउंट आबू में सबसे 18°C और जोधपुर में 24.3°C रहा।
मानसून के तेजी से बदलाव के संकेत
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से मानसून के तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है। यह अरुणाचल प्रदेश, असम और सिक्किम से होते हुए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर सकता है। वर्तमान में मानसून मुंबई और नांदेड़ के आसपास पहुंच चुका है।
अगले कुछ दिन सतर्क रहने की जरूरत
राजस्थान में मौसम की बदली तस्वीर से जहां किसानों और आमजन को गर्मी से राहत मिली है, वहीं भारी बारिश की वजह से कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों से सतर्कता बरतने और प्रशासन की चेतावनियों का पालन करने की अपील की गई है।