तख्तगढ़ से जालोर कथा के लिए आए अभय दास महाराज जी पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। कुछ दिन पूर्व किले के ऊपर बायो सा मंदिर में दर्शन के लिए अभय दास जी महाराज जब पहुचें तो उन्होंने वहां बनाए गये अवैध मजार पर अपनी नाराजगी व्यक्त किया,जिसके पश्चात मुस्लिम युवकों द्वारा उन्हे जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने उन धमकी देने वालो को कल गिरफ्तार कर लिया। आज शहीद भगतसिंह स्टेडियम में कथा के दौरान जब पुलिस अभय दास महाराज को गिरफ्तार करने पहुंची तो श्रद्धालुओं ने नाराजगी व्यक्त की।
श्रद्धालुओं का कहना था कि किसी भी स्थिती में कथा का खंडित होना सनातन शास्त्र सम्मत नही हैं।इसके बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं को समझाने की कोशिश की, अंतत: पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज कर दिया।इसमें अभयदास महाराज जी के कपड़े फट जाने सहित श्रद्धालुओं पर चोट लगने की जानकारी मिल रही हैं। इसके बाद अभय दास जी महाराज गुर्जरों के वास में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं, उनका कहना है न्याय मिलने तक वो अन्न ग्रहण नही करेंगे। हिंदु संगठनो ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।