जयपुर, 27 मई 2025: राजस्थान में पटवारी भर्ती से जुड़े एक अहम अपडेट में RSSB के सचिव आलोक राज ने स्पष्ट किया है कि नए आवेदनों के साथ पुराने आवेदक अपने फॉर्म में संशोधन फिलहाल नहीं कर सकेंगे, लेकिन पटवारी परीक्षा से लगभग एक महीने पहले सभी उम्मीदवारों को संशोधन का मौका दिया जाएगा। यह जानकारी आलोक राज ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है। यह स्पष्टीकरण उन हजारों उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आया है, जो पहले आवेदन कर चुके हैं और अब अपने फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं।
इस बीच, पुरानी भर्तियों में कोर्ट के आदेशों का उदाहरण देते हुए उम्मीदवारों ने स्कूल व्याख्याता भर्ती 2015 का हवाला दिया है। उस भर्ती में न्यायालय के निर्देश पर RPSC ने न केवल पूरा परिणाम रिवाइज किया था, बल्कि उन अभ्यर्थियों के लिए अलग सूची जारी की थी, जिन्होंने कोर्ट से स्टे लिया हुआ था। उम्मीदवारों ने RSSB सचिव से आग्रह किया है कि लेवल-2 की शिक्षक भर्ती में भी इसी तरह का दृष्टिकोण अपनाया जाए और कोर्ट के निर्देशानुसार रिवाइज रिजल्ट संपूर्ण सीटों पर दुबारा तैयार किया जाए। इससे यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान की भर्तियों में न्यायिक आदेशों का बड़ा प्रभाव है और अभ्यर्थियों की मांग है कि लेवल-2 सहित अन्य विवादित भर्तियों में भी निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।