जयपुर: राजस्थान में मानसून ने अब अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जहां प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं और नदियों के उफान ने मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और दौसा सहित प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश से तापमान में गिरावट आई है। जयपुर में अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री गिरकर 28.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। हालांकि श्रीगंगानगर और जैसलमेर में पारा क्रमशः 42.8 और 41.3 डिग्री तक बना हुआ है।
डबल अलर्ट जारी, प्रशासन सतर्क
मौसम विभाग ने शुक्रवार की सुबह राज्य के लिए डबल अलर्ट जारी किया। इसमें 10 जिलों को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है। ऑरेंज अलर्ट पाली, जोधपुर, जालौर और अजमेर जिलों के लिए जारी किया गया है, जहां तेज अंधड़, भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, टोंक और नागौर में येलो अलर्ट के तहत हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की संभावना है। विभाग ने लोगों से खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने तथा बिजली उपकरणों को अनप्लग करने की सलाह दी है।
जलभराव से जनजीवन प्रभावित
बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कोटा संभाग में हालात ज्यादा गंभीर हैं, जहां नदियों और नालों के उफान पर आने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 6229 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। राणाप्रताप सागर भी ओवरफ्लो की स्थिति में है। पलको नदी उफान पर है। देवरी कस्बा दो हिस्सों में बंट गया है और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जयपुर में रिकॉर्ड बारिश
जयपुर जिले में चाकसू में 148 मिमी, माधोराजपुरा में 122 मिमी, कोटखावदा में 110 मिमी और फागी में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। करौली में 83 मिमी और नादौती में 108 मिमी बारिश हुई है। बारां जिले के अटरू में 121 मिमी और किशनगंज में 124 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
आगे भी भारी बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा झारखंड के ऊपर बना वेल मार्क्ड लो-प्रेशर एरिया धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है, जिसका असर राजस्थान पर पड़ेगा। 22 और 23 जून को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें। जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें, बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। बारिश राहत लेकर आई है, लेकिन जरा सी लापरवाही इसे आफत में बदल सकती है।