जसवंतपुरा/जाविया: जिले के प्रसिद्ध सुंधा माता कंजर्वेशन एरिया में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई लव-कुश वाटिका आगामी तीन महीनों में पर्यटकों के लिए खोली जाएगी। वाटिका में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ रोमांचक सुविधाएं जैसे जिप लाइन, लक्ष्मण झूला, सेल्फी पॉइंट, बच्चों के खेल पार्क और आकर्षक मूर्तियां पर्यटकों को लुभाएंगी।
वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी कृष्ण कुमार परमार ने बताया कि वाटिका में लव-कुश की मूर्तियों के साथ-साथ सफेद दम वाले गिद्ध, बंदर-हिरण की आकृतियां और पर्यटकों के बैठने के लिए आकर्षक झोपड़ियां भी बनाई गई हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए गार्ड की भी नियुक्ति की जाएगी ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पास ही स्थित सुंधा माता मंदिर में हर वर्ष औसतन एक करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यदि इनमें से मात्र 10 फीसदी श्रद्धालु भी लव-कुश वाटिका में आते हैं, तो इससे सालाना लगभग एक करोड़ रुपए की आय संभावित है। यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए ट्रांसपोर्ट, फास्टफूड, गेस्ट हाउस, गाइड, किराणा व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
वन विभाग द्वारा संविदा आधार पर सुरक्षाकर्मी, रखरखाव कर्मचारी जैसी नौकरियां भी सृजित की जाएंगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बारिश के मौसम के बाद, जाविया की पहाड़ियों का प्राकृतिक सौंदर्य और लव-कुश वाटिका के एडवेंचर स्पॉट निश्चित ही जिले को एक नई पर्यटन पहचान दिलाएंगे।