राजधानी भोपाल में लव जिहाद के नाम पर अपराध की एक बेहद चौंकाने वाली श्रृंखला सामने आई है, जिसमें प्रेम के नाम पर युवतियों को जाल में फंसाकर न सिर्फ उनका ब्रेनवॉश किया गया, बल्कि नशा कराकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया।
मामले की शुरुआत बागसेवनिया थाने में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा की शिकायत से हुई। उसने फरहान खान नामक युवक पर दुष्कर्म और धमकी देने का आरोप लगाया। जांच बढ़ी तो कई और पीड़िताएं सामने आईं, जिनमें दो सगी बहनें भी शामिल थीं। इन बहनों ने भी अशोका गार्डन और जहांगीराबाद थानों में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें फरहान के अलावा अली, साद, अबरार, नवील, शाहरुख, फैजान और जोया के नाम सामने आए हैं।
पीड़िताओं का आरोप है कि आरोपी उन्हें गांजे का नशा कराते, फिर दुष्कर्म करते और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। इस दौरान उनका माइंड वॉश कर उन्हें बुर्का पहनने और रोजे रखने के लिए भी बाध्य किया गया। एक पीड़िता ने बताया कि चलती कार में उसके साथ रेप किया गया और चाकू दिखाकर धमकाया गया। दूसरी ने बताया कि उसे जबरन नॉनवेज खिलाया गया और बार-बार धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया।
अब तक 6 से ज्यादा युवतियां सामने आ चुकी हैं और पुलिस ने तीन आरोपियों फरहान, अली और साद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। आरोपियों के मोबाइल से कई लड़कियों के वीडियो मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि पीड़िताओं की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस ने तीन एसआईटी गठित कर जांच तेज कर दी है। यह मामला अजमेर स्कैंडल की तर्ज पर गंभीर होता जा रहा है, जहां शिकार बनाकर एक के बाद एक युवतियों को ब्लैकमेल और शोषण की चेन में फंसाया जाता था।
प्रशासन से अपेक्षा है कि इस मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई हो, ताकि किसी और बेटी को यह दर्द न सहना पड़े।