जालोर: राजस्थान पुलिस के नवाचार की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विकास कुमार ने आज जालोर पुलिस लाइन में ओपन जिम और सोशल मीडिया सेल/MCU का विधिवत शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि जिला पुलिस की महिला कांस्टेबल को फिता काटने का सम्मान देकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न इस आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक ने सभी को स्वस्थ शरीर और सजग दिमाग के लिए नियमित व्यायाम की प्रेरणा दी।
ओपन जिम की स्थापना का उद्देश्य पुलिस बल की शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है। आधुनिक फिटनेस मशीनों से सुसज्जित इस जिम का उपयोग पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के बाद कर सकेंगे। वहीं, सोशल मीडिया सेल/MCU के शुभारंभ से अब आमजन तक पुलिस की सूचनाएं और जागरूकता संदेश और भी प्रभावी रूप से पहुंच सकेंगे। IG विकास कुमार ने जिला पुलिस के इस नवाचार की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास न केवल पुलिस बल को मजबूत बनाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी पुलिस अधिकारियों ने जिम उपकरणों का निरीक्षण किया और उनका ट्रायल भी लिया।