जोधपुर: शहर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तकनीक का बड़ा दांव खेला है। अब अपराधियों की हर हरकत पर पुलिस की ‘तीसरी आंख’ यानी ड्रोन कैमरे आसमान से नजर रखी जाएगी। 24 घंटे चलने वाली इस निगरानी व्यवस्था में जोधपुर की सड़कों, चौराहों, ढाबों, स्टेशनों और संवेदनशील इलाकों को दो शिफ्टों में ड्रोन से मॉनिटर किया जाएगा।
दो शिफ्टों में ड्रोन पेट्रोलिंग
जोधपुर पुलिस की स्पेशल ड्रोन टीम सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक और फिर रात 9 से सुबह 9 बजे तक दो शिफ्टों में लगातार निगरानी करेगी। इसका उद्देश्य शहर को अपराधमुक्त बनाना और संदिग्ध गतिविधियों पर रीयल टाइम नजर बनाए रखना।
ड्रोन वीक प्लान: हर दिन की खास निगरानी
सोमवार: ड्रोन की उड़ान उम्मेद स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में होगी। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के चलते संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और ट्रैफिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
मंगलवार: आखलिया चौराहा, मसूरिया पहाड़ी, प्राइवेट बस स्टैंड और चीरघर मोड़ जैसे व्यस्त इलाकों की निगरानी की जाएगी। चाय की थड़ियों और ढाबों पर बैठे युवाओं से लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी।
बुधवार:पोलो ग्राउंड से लेकर गैस-गैस तक ड्रोन की पैनी नजर रहेगी। अवैध बजरी से भरे डंपरों और ट्रैक्टरों के अलावा, सांसी कॉलोनी में चल रहे अवैध गैस ऑटो रिफलिंग केंद्रों की भी निगरानी होगी।
गुरुवार: एम्स और एमडीएम अस्पताल, शास्त्री सर्कल, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन की पार्किंग और ढाबों की गतिविधियां ड्रोन की नजर में रहेंगी। ट्रैफिक प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस रडार से नहीं बच पाएंगे।
शुक्रवार: ओल्ड केंपस ग्राउंड से उड़ान भरकर ड्रोन केंद्रीय कारागृह, पुलिस लाइन, केएन कॉलेज और रेलवे स्टेशन की निगरानी करेगा। यहां की हर हलचल कंट्रोल रूम तक लाइव जाएगी।
शनिवार: कुड़ी भगतासनी ग्राउंड से हाईकोर्ट परिसर, लिंक रोड और अन्य संवेदनशील जगहों पर निगरानी होगी। रात में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की पहचान के लिए खास अभियान चलाया जाएगा।
रात्रिकालीन गश्त: अब अंधेरे में भी नहीं बचेगा कोई
दिन के साथ-साथ रात को भी ड्रोन टीम सक्रिय रहेगी। रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक हर दिन अलग-अलग इलाकों में उड़ान भरकर निगरानी की जाएगी।
सोमवार की रात: झालामंड सर्किल अवैध बजरी, शराब और संदिग्ध वाहनों पर नजर।
मंगलवार की रात: उम्मेद स्टेडियम स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की जांच।
बुधवार की रात: पोलो ग्राउंड शराब ठेकों और डंपरों की कड़ी निगरानी।
गुरुवार की रात: आखलिया चौराहा सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं और संदिग्धों पर फोकस।
शुक्रवार की रात: उम्मेद स्टेडियम भीड़भाड़ और अवैध गतिविधियों पर नजर।
शनिवार की रात: पोलो ग्राउंड अवैध डंपर, पुलिस नाके और शराब बिक्री पर सख्ती।
रविवार को ‘ड्रोन विश्राम’, लेकिन कंट्रोल रूम सतर्क
रविवार को ड्रोन टीम रखरखाव मोड में रहेगी। हालांकि, कंट्रोल रूम में पूरे हफ्ते की फुटेज का रिव्यू किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी ड्रोन उड़ान के लिए तैयार रहेगा।
कंट्रोल रूम से सीधी कमान
हर ड्रोन ऑपरेशन की निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी। टीम सुबह रिपोर्ट करेगी, उड़ान भरेगी और शाम को कंट्रोल रूम में ही रिपोर्ट सौंपेगी।
पुलिस का साफ संदेश: “ऊपर वाला देख रहा है और इस बार वो पुलिस वाला है” जोधपुर पुलिस का यह हाईटेक सिस्टम यह साफ संकेत दे रहा है कि अब अपराधियों के पास छिपने की कोई जगह नहीं बची है। दिन हो या रात, आसमान से पुलिस की नजर हर हरकत पर रहेगी।