जयपुर — पूर्व तटीय रेलवे के मेरामण्डली-हिन्डोल रोड ट्रैक पर मेरामण्डली स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते जोधपुर-पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों का संचालन कल यानी 16 अप्रैल को प्रभावित रहेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 16 अप्रैल को पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस और 19 अप्रैल को जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का संचालन उनके प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेगा। इसके अतिरिक्त 16 अप्रैल को पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस और 20 अप्रैल को लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस भी प्रभावित होंगी।
वहीं, 17 और 21 अप्रैल को पुरी-अजमेर एक्सप्रेस तथा 15 और 17 अप्रैल को अजमेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग—खोरधा रोड, बमर, विजयनगरम्, टिटिलागढ़ और लखौली होते हुए—संचालित की जाएंगी।यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें