झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों-कस्बों में अब पेयजल संकट का समाधान होगा। विधायक राजेंद्र भांबू ने इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत दिलाते हुए ट्यूबवेल निर्माण की योजना को स्वीकृति दिलाई है। इस योजना के अंतर्गत ₹1.76 करोड़ की लागत से मय विद्युत कनेक्शन के साथ नलकूप बनाए जाएंगे।
ट्यूबवेल स्वीकृत गांव:
इस्लामपुर (गरवा बस्ती), माखर (गांव में), सारी (पानी की बसी टंकी के पास), सुल्ताना नगर पालिका (वाल्मीकि मोहल्ला, जोधिया रोड), दोरासर व बिन्जुसर, उदावास (कड़वासरों की ढाणी), दुर्जनपुरा (खातियों की ढाणी), चनाना (रेगर बस्ती, मेघवाल बस्ती), मालुपुरा (योगियों के मोहल्ले)
विधायक भांबू ने इस प्रयास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जलदाय मंत्री केएल चौधरी का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि जलदाय मंत्री के हाल ही में झुंझुनूं दौरे के दौरान उन्होंने यह मांग रखी थी, जिसे शीघ्र स्वीकृति मिल गई है। योजना गर्मी के मौसम में झुंझुनूं क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।