जालोर: जिले की पुलिस व्यवस्था को झटका देते हुए एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल महीनों से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (SP) ज्ञानचंद्र यादव ने इस गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए अब इन जवानों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ड्यूटी से नदारद इन पुलिसकर्मियों को पहले भी छह-छह बार रिकॉल नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी समय पर ड्यूटी जॉइन नहीं की। वहीं, तीसरा जवान जो पॉक्सो मामले का आरोपी भी है, 85 दिन बाद अचानक रिपोर्टिंग कर हाजिर हुआ है।
SP यादव ने बताया कि तीनों जवानों के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ अन्य कानूनी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
यह मामला पुलिस बल में अनुशासन और जवाबदेही के सवाल को एक बार फिर सामने लाता है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन मामलों में सख्त कदम उठाने की तैयारी है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों को रोका जा सके।