22 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे रेंज स्तरीय विशेष अभियान “ऑपरेशन अखरोट” के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
कोतवाली पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान महेन्द्र कुमार पुत्र श्री भीमाराम जोगी (उम्र 20 वर्ष), निवासी गणेश नगर कॉलोनी, जालोर के रूप में हुई है।
वहीं, इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान प्रकाश कुमार पुत्र श्री मंगलाराम माली (उम्र 24 वर्ष), निवासी गोडिजी मंदिर, हाल एफसीआई जालोर के रूप में की गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने जब्त किए गए ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। जालोर पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अवैध खनन गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। जालोर पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।