जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्री सुधीर चौधरी के निर्देशन में पुलिस थाना सांगड़ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पवन ऊर्जा संयंत्र के स्टोर से केबल चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस कार्रवाई के तहत ऑपरेशन खुलासा के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई तांबे की केबल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरण:
प्रार्थी स्वरुपसिंह पुत्र माहसिंह, निवासी भूरासर व वर्तमान में सुपरवाइजर गेटवे सिक्योरिटी सर्विस डांगरी, ने 15 अप्रैल 2025 को सांगड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कंपनी ने आईनॉक्स कंपनी के स्टोर व यार्ड की सुरक्षा का ठेका ले रखा है। 14 अप्रैल की रात करीब 12 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल से आए और स्टोर की पीछे की दीवार फांदकर कंटेनर का ताला तोड़कर तांबे की केबल वायर चोरी कर ले गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत व वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में सांगड़ थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सूझबूझ से कार्य करते हुए सक्रिय सूचना संकलन कर दो आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अयुब खां पुत्र आडत खां (उम्र 19), निवासी जंजो की ढाणी, डांगरी, थाना सांगड़
2. अलवे खां उर्फ मिनिया पुत्र अब्दुल खां (उम्र 22), निवासी छत्रेल, थाना सदर
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की। इनके कब्जे से चोरी की गई केबल भी बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जिला पुलिस की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है, जिससे आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ का माहौल बना है।