एक तरफ जब भ्रूण लिंग का जांच करना कानूनन अपराध माना गया है वही दूसरी तरफ इसलिए अपराध का अंजाम देने वाले अपराधियों कि संख्या बढ़ती ही जा रही है।भ्रूण लिंग क़े जांच में उपयोग होने वाली प्रोटेबल सोनोग्राफी मशीन को बेचने क़े लिए पश्चिमबंगाल से जयपुर आये गिरोह क़े एक दलाल को पीसीपिएनडिटी टीम ने डीकाय ऑपरेशन क़े जरिये गिरफ्तार किया है।

डॉन को गिरफ्तार करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

चीन निर्मित पोर्टबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफास हो गया है। पश्चिम बंगाल से जयपुर आये इसलिए गिरोह क़े एक दलाल अमिताभ भादूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी होने से पहले इस दलाल ने अपने टीम को एक वॉइस मैसेज भेजा था कि ‘डॉन को गिरफ्तार करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’

ग्राहक बनकर मशीन बेचने वाले दलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी क़े मुताबिक, चीन निर्मित पोर्टबल सोनोग्राफी मशीन जिसका उपयोग भ्रूण जांच क़े लिए किया जाता है इसे बेचने वाले गिरोह का पीसीपीएनडीटी टीम ने पर्दाफास किया है।इस टीम ने डीकाय ऑपरेशन क़े जरिये इस मशीन को बेचने वाले गिरोह क़े एक दलाल अमिताभ भादूरी को गिरफ्तार किये है।इस टीम को पूरी जानकारी पहले से ही मिली थी और यह इस गिरोह को खोजने में लगी हुई थी।इस गिरोह को गिरफ्तार करने क़े लिए दो महीने पहले इस गिरोह क़े बारे में पता किये और खुद मशीन का ग्राहक बनकर खुद सौदा किये और इस पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन कि सौदा 6 लाख 15 हजार रुपया तय हुआ तब दलाल उस मशीन को लेकर जयपुर पंहुचा और दबोचा गया।

कोलकत्ता में मशीन बेचने वाले गिरोह और डॉ को गिरफ्तार करने क़े लिए किया गया वहां क़े स्थानीय पुलिस को सूचना

पीबीआई थाने क़े एएसपी डॉ हेमंत जाखड़ ने बताया कि एक मुखबिर द्वारा सुचना मिला है कि पश्चिम बंगाल क़े रहने वाले एक गिरोह चीन निर्मित पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने का धंधा कर रहे है जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर गिरोह क़े इस प्रमुख सदस्य अमिताभ भादूरी ने यह बताया कि यह मशीन उसने लाइफ प्लस हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कोलकत्ता क़े डॉ आदित्य मुरारका से लेकर आया है।इसके बाद अमिताभ भादोरी को गिरफ्तार किया है साथ ही कोलकत्ता में गिरोह क़े मुखिया और उस डॉ को गिरफ्तार करने क़े लिए वहां क़े स्थानीय पुलिस को सुचना दिया गया है।

मशीन खरीदने वाले डॉ करते थे कन्या भ्रूण हत्या

गुजरात, पंजाब और राजस्थान में इस मशीन को बेचने और खरीदने वाले गिरोह को सलाखों क़े पीछे भिजवाया गया है।इसप्रकार कि गिरफ्तारी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि ए गिरोह और डॉ मिलकर भ्रूण का जांच करते थे और अधिकांश कन्या भ्रूण को गर्भ में ही मार देते थे जिसका नकारात्मक परिणाम समाज में देखने को मिलता था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version