जयपुर/अलवर: राजस्थान बेरोजगार यूनियन (RBU) ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री जयराम गुर्जर पुत्र श्री सुखराम गुर्जर को यूनियन का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। यह मनोनयन 05 मई 2025 को यूनियन के प्रदेश कार्यालय – फ्लैट नंबर 708, ‘सी’ ब्लॉक, बालाजी टॉवर-3, ईएचसीसी अस्पताल के पीछे, मालवीय नगर, जयपुर में आयोजित बैठक के दौरान किया गया। यूनियन के अध्यक्ष हनुमान किसान, संयोजक रविन्द्र चौधरी, महासचिव रामदेव चोटिया, और प्रवक्ता अशोक नालपुरिया की उपस्थिति में मनोनयन पत्र क्रमांक RBU/48/25 के तहत जारी किया गया।
मनोनयन पत्र में कहा गया है
जयराम गुर्जर के मनोनयन पर शुभकामनाएं देते हुए हम आशा करते हैं कि उनकी नियुक्ति से युवाओं में समरसता और भाईचारे की भावना मजबूत होगी तथा यूनियन की गतिविधियों को नई गति और दिशा मिलेगी। वे युवा बेरोजगारों की आवाज बुलंद करने और संगठित वातावरण बनाने में सफल होंगे।
जयराम गुर्जर, जो कि तहसील गोविंदगढ़, जिला अलवर के निवासी हैं, ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए संगठन के प्रति समर्पण की भावना जताई और कहा कि वे बेरोजगार युवाओं के हक के लिए हर मंच पर आवाज उठाएंगे। इस नियुक्ति की खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई है और प्रदेश भर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। यूनियन पदाधिकारियों ने इस फैसले को संगठन के भविष्य के लिए एक सशक्त कदम बताया है।