जालोर/बागरा: विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर, बागरा के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह का आयोजन आज भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समारोह में भाग लेकर समाज के भामाशाहों का सम्मान किया और छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में राठौड़ ने कहा “विद्या भारती जैसे संस्थानों द्वारा संचालित गुरुकुल परंपरा से प्रेरित विद्यालय आज की पीढ़ी को संस्कार, सेवा और शिक्षा का संतुलन प्रदान कर रहे हैं। बागरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा भव्य शिक्षण संस्थान भविष्य निर्माण की मजबूत नींव रख रहा है” उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण में आर्थिक योगदान देने वाले भामाशाहों को मंच पर सम्मानित किया और उनके सहयोग को “समाज की सामूहिक चेतना और शिक्षा के प्रति समर्पण” का उदाहरण बताया।
इस लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, ग्रामीणजन, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि और छात्र उपस्थित रहे। सभी ने नवीन भवन की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि नवीन भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षाएं, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला एवं संस्कार केंद्र स्थापित किए गए हैं।