दिनांक 15 अप्रैल 2025 को मंगेजाराम सैनी ने सिंघाना थाना में आपराधिक घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भोदन निवासी सचिन सिराधना उर्फ छोटू, सिंघाना निवासी अर्जुन उर्फ मोरिया नायक और उनके 4-5 अन्य साथियों ने होटल पर पहुँचकर उधार में खाना माँगा जिनका पहले से उधार बाकी था, सो उधार चुकता करने को कहा गया, मगर उल्टा इन्होंने मंगेजाराम को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उधार में खाना देना पड़ेगा, अन्यथा होटल बंद करवा देंगे।
रात में आकर की मारपीट घटना CCTV में कैद
रात 11 बजे आरोपी फिर से होटल पर आए और कर्मचारी कृष्ण सैनी व शेरसिंह सैनी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। कर्मचारियों के सिर फोड़ दिए गए, साथ ही होटल का सामान, काउंटर तोड़ा गया और गल्ले से ₹35,000 नकद निकाल लिए। गनीमत की बात यह है कि घटना के समय होटल मालिक मुकेश होटल से बाहर था।
बदमाशों की धमकियाँ व फिरौती मांग:
FIR दर्ज होने के बाद भी बदमाश लगातार होटल मालिक मुकेश को वॉट्सऐप कॉल व फोन पर धमकियाँ दे रहे हैं। राजेश पाटन ने मुकेश को कॉल कर कहा कि यदि सिंघाना में होटल चलाना है तो उसे मंथली देनी होगी, वरना होटल पर ताला लगवा दिया जाएगा।
स्थिति गंभीर, पर पुलिस निष्क्रिय:
हालात इतने भयावह हैं कि होटल बंद कर दिया गया है। होटल मालिक और कर्मचारी भयभीत हैं। आरोपियों की खुलेआम धमकियों के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही उनकी धरपकड़ के लिए कोई प्रयास दिख रहा है।
इस घटना से कस्बे के व्यापारियों और आमजन में भारी रोष है। सभी संबंधित पक्ष पुलिस प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और गिरफ्तारी न होने तक होटल मालिक व कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए एवं फिरौती (मंथली) की मांग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो, चाहे पुलिस भी क्यों न शामिल हो।