SI भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने सहित राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हितों के संरक्षण की मांग को लेकर आज हनुमान बेनीवाल जयपुर में पुलिस आयुक्तालय के सामने स्थित शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। हनुमान बेनीवाल सुबह 11 बजे जयपुर के जालूपुरा स्थित आवास से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचेंगे।
हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा?
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि RPSC आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इसके कई प्रमाण हैं, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पदमा चौधरी नामक एक अभ्यर्थी जिसकी RAS 2018 में 24वीं रैंक थी और इस अभ्यर्थी ने RAS मेंस के 4th पेपर में अंग्रेजी के प्रश्न संख्या 34 का उत्तर भी नहीं लिखा। यह पूरी सांठ-गांठ RPSC के चेयरमैन व कई सदस्यों तथा कोचिंग माफियाओं व सत्ता में बैठे युवाओं के सपनों के सौदागरों के संरक्षण के बिना संभव नहीं था। इस अभ्यर्थी के साक्षात्कार में भी 72 मार्क्स दिए गए जो बहुत अधिक हैं और बिना सांठ-गांठ असंभव है। इस मामले की जांच CBI से करवाते हुए फर्जीवाड़े से RAS बनी पदमा चौधरी को तत्काल निलंबित किया जाए, साथ ही RPSC के उस वक्त के तमाम उन सदस्यों और अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए और उस वक्त के तमाम अभ्यर्थियों की कॉपियों को सार्वजनिक किया जाए।
आईबी ने हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ाई
आईबी ने इनपुट के आधार पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के जयपुर और नागौर आवास पर क्विक रिस्पॉन्स टीम के कमांडो तैनात किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि बेनीवाल पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है। ऐसे में अब उनके साथ सुरक्षा का घेरा रहेगा। शुक्रवार रात से ही सुरक्षा के लिहाज से कमांडो टीम तैनात कर दी गई है।