राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस से पूर्व अजमेर पुलिस ने एक अनूठी पहल की। पुलिस अधीक्षक सहित शहर के कई थाना अधिकारियों ने पुलिस लाइन में श्रमदान किया। इस दौरान सभी ने मिलकर पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। अजमेर की SP वंदिता राणा ने बताया कि यह सफाई अभियान आज सभी थानों में भी चलाया जाएगा।
16 अप्रैल से पहले की जाएंगी ये तैयारियां
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 16 अप्रैल से पहले पूरे हफ्ते पुलिस अलग-अलग गतिविधियां करती है एवं आयोजित करवाती है। जिसमें पहले दिन साफ-सफाई में श्रमदान किया गया। इसी क्रम में आगे रक्तदान शिविर, विद्यार्थियों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आम जनता से इंटरेक्शन के लिए स्कूल के बच्चों की पुलिस थाने में विजिट करवाई जाएगी।
इन सब कार्यों के लिए स्थापना दिवस का इंतजार क्यों किया जाता है। बेशक यह राजस्थान पुलिस की ओर से बहुत ही अच्छी पहल है, मगर इन सब कार्यों के लिए किसी भी स्थापना दिवस या अन्य खास दिन का इंतजार न करके इन्हें आम जीवन के डेली रूटीन में लाना चाहिए ताकि पुलिस का और आम जनता का इंटरेक्शन आपस में बड़े और किसी भी तरह का मनमुटाव या डर जनता में पुलिस के प्रति न बचे।