जयपुर: विश्व संवाद केन्द्र फाउंडेशन द्वारा नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को जयपुर स्थित पाथेय भवन नारद सभागार में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारिता में सत्य की खोज, अन्वेषण और मूल्यों की पुनर्स्थापना की आवश्यकता को रेखांकित किया।
राज्यपाल बोले – “खबरों में गहराई और सत्य का समावेश ज़रूरी”
राज्यपाल श्री बागडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का पत्रकार केवल सूचना वाहक नहीं, बल्कि समाज और लोकतंत्र का सशक्त प्रहरी है। उन्होंने महर्षि नारद के जीवन से प्रेरणा लेकर पत्रकारों से आग्रह किया कि वे तथ्य, संवेदना और समाज के हित को प्राथमिकता दें।
उत्कृष्ट पत्रकारों का हुआ सम्मान
समारोह में प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े चुनिंदा पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता हितेश शंकर ने रखे विचार
‘पाञ्चजन्य’ के संपादक हितेश शंकर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत अब नैतिकता के साथ-साथ रणनीतिक मोर्चे पर भी सशक्त हुआ है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वह भारत के वैश्विक विमर्श में अपनी भूमिका मजबूत करे।
संस्थान का उद्देश्य – ‘राष्ट्रहित में पत्रकारिता’
विश्व संवाद केन्द्र फाउंडेशन का उद्देश्य पत्रकारिता को सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और राष्ट्र निर्माण का माध्यम बनाना है। संस्था ने ग्रामीण व उभरते पत्रकारों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र शुरू करने की घोषणा भी की।
उपस्थित अतिथि व गणमान्य
समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक नरेंद्र व्यास ने किया। राज्यपाल ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता को सनातन मूल्यों और खोज की परंपरा से जोड़ना ही नारद जयंती का सार्थक सम्मान है।