गंगापुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गंगापुर सिटी के संस्कृत विभाग के वरिष्ठ सह आचार्य डॉ. रामकेश मीणा ‘आदिवासी’ को मलेशिया में होने वाले 12वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी अधिवेशन में आमंत्रित किया गया है। यह अधिवेशन 4 और 5 जून 2025 को भारतीय दूतावास, मलेशिया तथा भाषा सहोदरी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।अधिवेशन का मुख्य विषय “हिन्दी साहित्य और संस्कृति की दृष्टि से सिंगापुर, भारत और मलेशिया में अंतर-संबंध” निर्धारित किया गया है। प्रो. मीणा इसमें “वैश्विक पटल पर हिन्दी के बढ़ते कदम” विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही वे काव्य संध्या कार्यक्रम में भी काव्य पाठ करेंगे। अधिवेशन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ 3 से 9 जून तक चलेंगी।
यह डॉ. मीणा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा आमंत्रण है। इससे पूर्व वे इंडोनेशिया के बाली और वियतनाम में भी आदिवासी संस्कृति एवं भारतीय परंपरा पर अपने शोध प्रस्तुत कर चुके हैं। वे अब तक 30 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों और सेमिनारों में अपने शोध पत्र पढ़ चुके हैं। करौली जिले की नादौती तहसील के गांव सलावद निवासी प्रो. रामकेश मीणा ‘आदिवासी’ शैक्षिक नवाचार, सामाजिक योगदान और आदिवासी संस्कृति के संवर्धन के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते हैं। उनके इस चयन पर गंगापुर सिटी के शैक्षिक जगत, विद्यार्थियों और नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।