जैसलमेर/पोकरण: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जैसलमेर जिले का दौरा किया। अपने प्रवास के दौरान वे सबसे पहले जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ दिशा की बैठक में भाग लिया।

जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसा राम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित कई गणमान्य अधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की नवीनतम प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि विकास योजनाएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरी हों।

पोकरण में जनसंवाद और ऐतिहासिक स्वागत

शाम के समय केंद्रीय मंत्री शेखावत पोकरण पहुंचे, जहां गांधी चौक पर शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह स्वागत कार्यक्रम पोकरण-रामदेवरा रेलवे लूप लाइन के निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया।

करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस नई रेलवे लाइन से क्षेत्र में कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी। कार्यक्रम में मंत्री शेखावत आमजन से रूबरू भी हुए। विधायक महंत प्रतापपुरी, पालिका अध्यक्ष मनीष, पूर्व विधायक शैतान सिंह और सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह के नेतृत्व में नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। मंत्री शेखावत ने इस अवसर पर कहा, पोकरण और जैसलमेर की जनता ने हमेशा राष्ट्रहित के कार्यों में आगे बढ़कर योगदान दिया है। यह नई लूप लाइन न केवल तीर्थ यात्रियों को सुविधा देगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी नई दिशा देगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version