बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में रुपए डबल करने के नाम पर हुए बहुचर्चित तंत्र-मंत्र कांड में एक नया मोड़ सामने आया है। बीते तीन-चार दिन पहले हुई तीन संदिग्ध मौतों के बाद अब पुलिस की गहन जांच में 50 लाख रुपये की बरामदगी हुई है। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने मृतक गफ्फार खां के दामाद मुश्ताक (25) को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत के अनुसार, पुलिस को मुश्ताक पर शक था। कड़ी पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई। बरामद राशि में से 40 लाख रुपये शिकायतकर्ता सलमान (मृतक का बेटा) के पास से और 10 लाख रुपये मुश्ताक से बरामद हुए हैं। मुश्ताक पर आरोप है कि उसने मुख्य आरोपी तांत्रिक बी शिवा के दो फोन छीनने, उसे भगाने, साक्ष्य मिटाने और लूट की रकम को छुपाने में भूमिका निभाई।
क्या है पूरा मामला?
खाजूवाला थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, मृतक गफ्फार खां के बेटे सलमान ने आरोप लगाया था कि एक तांत्रिक ने ‘रुपए डबल’ करने का झांसा देकर उसके पिता को नशीला हलवा खिलाया, जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में तांत्रिक 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस जांच में यह सामने आया कि उक्त राशि मृतक के परिजनों खासकर सलमान और उसके परिवार से ही बरामद हुई है। इससे इस पूरे मामले की दिशा बदलती नजर आ रही है।
जांच में संभावित और खुलासे
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रही जांच में अब तक कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ चुके हैं। अधिकारियों का मानना है कि मामले में अभी कई और गिरफ्तारियां संभव हैं और तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी के इस जाल में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेजी से जारी है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।