नई दिल्ली: भारत सरकार ने पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार (सेवानिवृत्त IAS, 1985 बैच, केरल कैडर) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत राष्ट्रपति द्वारा की गई है। डॉ. अजय कुमार ने प्रीति सूदन (IAS, 1983 बैच, आंध्र प्रदेश कैडर) का स्थान लिया है, जो 29 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुई थीं।

डॉ. अजय कुमार का कार्यकाल UPSC अध्यक्ष का पदभार संभालने की तिथि से शुरू होगा और यह अनुच्छेद 316(2) के अनुसार निर्धारित होगा। उनकी सेवा शर्तें UPSC (सदस्य) विनियम, 1969 और समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसार होंगी। इस आदेश पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) के उप सचिव सुशांत रंजन ने हस्ताक्षर किए हैं। अब देखना यह होगा कि यह नियुक्ति UPSC की निष्पक्षता और प्रशासनिक दक्षता को और सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा सकता है या नहीं ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version