राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के अब सपने साकार होने वाले है। प्रदेश सरकार ने इन युवाओं के लिए पटवारी पद के लिए पहले 2020 पदों पर भर्ती कराने वाली थी लेकिन फिर बाद में 1685 और अतिरिक्त पद बढ़ा दिए गए और अब कुल 3785 पदों पर होगी परीक्षा। पटवारी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों का उम्र 18 से 40 साल तक होना चाहिए।यह उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajsthan.gov.in की वेबसाइट पर 23 जून से 29 जून तक अपना आवेदन कर सकते है। 17 अगस्त को इसकी परीक्षा होनी है।

भजनलाल सरकार ने बढ़ाया पदों की संख्या

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शुरू में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 2020 पदों की संख्या सुनिश्चित किये थे जिसके लिए उम्मीदवारों ने अपना आवेदन करना शुरू कर दिया था और 6 लाख 43 हजार 339 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन किया था।इतनी बड़ी संख्या में आवेदन को देखते हूवे राजस्थान सरकार ने पदों को और बढ़ाने का फैसला किया और 1685 पदों की संख्या और बढ़ा दी जिससे 11 मई को होने वाली यह परीक्षा स्थगित हो गयी और पुनः 17 अगस्त को होने वाले परीक्षा में कुल 3785 पदों पर परीक्षा होनी है।

भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों की आवश्यक योग्यता

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों का निर्धारित उम्र 18 से 40 के बिच होनी चाहिए। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 से ज्यादे उम्र होने के बाद भी भर्ती परीक्षा में शामिल होने की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही इन उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और इसके साथ ही कम्प्यूटर की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।

राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 के लिए रिटेन परीक्षा आयोजीत किये जायेंगे फिर मेरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जायेगा।

मैट्रिक लेवल 5 के आधार पर उनको दी जाएगी वेतन

पटवारी बनने के बाद उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 5 के आधार पर वेतन दिया जायेगा।हालांकि इससे पहले सरकार के नियम के आधार पर उन्हें 2 साल तक बतौर प्रोबेसनल काम करना पड़ेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version