राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया। लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़े होने की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस तुरंत ही आनंद को लेकर कावतिया अस्पताल पहुंची जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छेड़छाड़ करते हुए पकड़े जाने पर खुद का गला रेता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में 18 अप्रैल की सुबह जोशी मार्ग पर एक युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला रेत डालने की खबर मिली, जिसे लहूलुहान हालत में कावतिया अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान आनंद शर्मा (35) निवासी बाँसुर अलवर के रूप में की गई। जो झोटवाड़ा के जोशी मार्ग पर रहता था, आरोप है कि महिला सफाईकर्मी से छेड़छाड़ कर रहा था, पकड़े जाने पर उसने खुद का गला रेत लिया। वहीं पुलिस एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटा रही है।